कौन हो ज़िन्दगी तुम साँसों के द्वारे
या रुकोगी अभी संग चलोगी हमारे
इक सतह जो गगन और धरा पर पड़ी है
इक फतह जो इरादो से मेरी आगे बढ़ी है
मानते दूरियां यह कोई लंबवत भी नही है
हौंसले मिल रहे है हौंसलो के सहारे
या रुकोगी अभी संग चलोगी हमारे
बह रही सारी नदियां जो समय के बराबर
गुज़री सदियां छलावे या छल को हराकर
पत्थरों से गवाही ये इतिहास बाँचे धरापर
लिखा सब यह प्राक्कथन में तुम्हारे
या रुकोगी अभी संग चलोगी हमारे
निभाये सभी कर्म तुमसे हमको मिले जो
जाने किसने मेरे मर्म आवरण में दबे जो
करते स्वागत तुम्हारा धर्म से हम बंधे जो
आओ जीवन यह हम संग में गुज़ारे
या रुकोगी अभी संग चलोगी हमारे
कौन हो ज़िन्दगी तुम साँसों के द्वारे
या रुकोगी अभी संग चलोगी हमारे
©डॉ. मोहन बैरागी
📞9424014366
या रुकोगी अभी संग चलोगी हमारे
इक सतह जो गगन और धरा पर पड़ी है
इक फतह जो इरादो से मेरी आगे बढ़ी है
मानते दूरियां यह कोई लंबवत भी नही है
हौंसले मिल रहे है हौंसलो के सहारे
या रुकोगी अभी संग चलोगी हमारे
बह रही सारी नदियां जो समय के बराबर
गुज़री सदियां छलावे या छल को हराकर
पत्थरों से गवाही ये इतिहास बाँचे धरापर
लिखा सब यह प्राक्कथन में तुम्हारे
या रुकोगी अभी संग चलोगी हमारे
निभाये सभी कर्म तुमसे हमको मिले जो
जाने किसने मेरे मर्म आवरण में दबे जो
करते स्वागत तुम्हारा धर्म से हम बंधे जो
आओ जीवन यह हम संग में गुज़ारे
या रुकोगी अभी संग चलोगी हमारे
कौन हो ज़िन्दगी तुम साँसों के द्वारे
या रुकोगी अभी संग चलोगी हमारे
©डॉ. मोहन बैरागी
📞9424014366
No comments:
Post a Comment